मुरादाबाद, जून 19 -- गांव गजरौला सैद में पहली बारिश होते ही रास्तों ने तालाब का रूप ले लिया, जिससे विकास कार्यों की पोल खुल गई। रास्ते जल मग्न होने से लोगों को निकलने में दुश्वारी हुई। गांव निवासी अंबू,नईम.,फहीम ,इकराम,दिलशाद, अहमद हसन,लियाकत, बाबू, सरफराज,जमील अहमद, शरीफ अहमद, मोहनिस, शकील आदि का आरोप है कि क्षेत्र के प्रधान ने 4 साल में विकास कार्य के नाम पर न के काम कराए हैं। यह भी आरोप है कि प्रधान ने भेदभाव करते हुए अपने चहेतों के घर के सामने नाली और पक्की सड़क का निर्माण कराया है, बाकी रास्ते पक्के नहीं कराए गए, जिससे पहली बारिश होने पर रास्ते जलमग्न हो गए। गांव के रास्ते में दो फुट से अधिक पानी खड़ा हो गया है, इस रास्ते से गुजरकर छोटे बच्चे स्कूल को जाते हैं, नमाजियों को मस्जिद तक जाने में काफी परेशानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताय...