नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। वैश्विक स्तर पर टैरिफ से लेकर तमाम भू-राजनीतिक चिंताओं के बीच निर्यात के मोर्चे पर भारत के लिए चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही काफी बेहतर रही है। इस दौरान निर्यात में करीब छह (5.94) प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जो वित्तीय वर्ष 2016 के बाद एक तिमाही में सर्वाधिक निर्यात है। मंगलवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल से जून के बीच भारत का वस्तु व सेवाओं का निर्यात 210.31 अरब डॉलर का रहा है, जो बीते वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 198.52 अरब डॉलर का रहा था। इस तरह से निर्यात में 12 अरब डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आंकड़ों से पता चलता है कि जून में भी निर्यात में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते महीने 67.98 अरब डॉलर का निर्यात किया गया...