बागेश्वर, अक्टूबर 9 -- बागेश्वर। गुजरात के प्रमुख व्यवसायी एवं बमराड़ी निवासी बीएमएस प्रोजेक्ट के स्वामी भुवन गिरी गोस्वामी ने जिले को पांच हेल्थ एटीमएम दान में दिए हैं। पहला एटीएम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रवांईखाल में लगाया गया। गुरुवार को जिसका विधायक पार्वती दास ने शुभारंभ किया। बताया कि यहां के अलावा फरसाली, दोफाड़, देवनाई, घिंघरतोला आदि स्वास्थ्य केंद्रों में भी हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैं। कहा कि गोस्वामी परिवार का जनपद के स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान सराहनीय है। हेल्थ एटीएम से ग्रामीणों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुमार आदित्य तिवारी तथा उपजिलाधिकारी प्रियंका रानी ने प्रशासन की ओर से गोस्वामी परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अशोक लोहनी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दीपक कुमार, क्षेत्र पं...