सुल्तानपुर, मार्च 1 -- मस्जिदों में की गई आकर्षक सजावट बाजार में खरीदारों की दिखी भीड़ सुलतानपुर, संवाददाता मुस्लिम समुदाय के सबसे पवित्र माह रमजान की शुरुआत मंगलवार से होगी। इसी दिन से रोजा भी शुरू होगा। इस दौरान मस्जिदों में आकर्षक सजावट की गई है। बाजारों में भी खरीदारों की काफी भीड़ देखने को मिली। शिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैदर अब्बास खान ने बताया कि रमजान के पवित्र महीने की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। सभी मस्जिदों की साफ सफाई कराकर सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नमाज पढ़ाने के लिए सभी मस्जिदों में मौलानाओं से बात हो गयी है। दो मार्च से चन्द्र दर्शन के अनुसार पहली रमजान रहेगी। साल भर रोजेदार को इस पवित्र माह का इस्तेजार रहता है। जिसमें खुदा की इबादत का मौका मिलता है । उन्होंने बताया कि रमजान एक पवित्र माह है। जिसमें ...