प्रयागराज, सितम्बर 25 -- प्रयागराज। देवरिया की अंकिता प्रजापति 16 वर्ष आयु वर्ग के ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीतने के बाद खुशी से झूम उठीं। अंकिता ने अपने खेल जीवन में पहली बार बड़ी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। बेहद गरीब परिवार की अंकिता पांच महीना पहले वाराणसी हॉस्टल में आई। हॉ़स्टल में आने के बाद अंकिता के खेल में निखार आया। स्वर्ण पदक जीतने के बाद अंकिता ने बताया कि बचपन से खेल में रुचि थी। गांव में खेलती थी। खेल में ही आगे बढ़ने का सपना देखती थी लेकिन घर की आर्थिक स्थिति देख माता-पिता को यह कहने की हिम्मत नहीं होती थी। दौड़ने में अच्छी थी तो गांव के संजीव कुमार ने आगे बढ़ने के लिए हौशला बढ़ाया। यह बात घर में पता चली तो सभी ने आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। चप्पल बेचकर परिवार का खर्च चलाने वाले पिता ने कहा आगे बढ़ने की सलाह दी। इसके ...