रांची, सितम्बर 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची में पहली बार 16 से 18 अक्तूबर तक धरती आबा ट्राइबल फिल्म फेस्टिवल होगा। आयोजन जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार और कल्याण विभाग झारखंड सरकार कर रही है। फेस्टिवल डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान मोरहाबादी में होगी। यहां आदिवासी मुद्दों पर बनी फिल्मों को दो स्क्रीन पर एक साथ प्रदर्शित की जाएगी। फेस्टिवल को लेकर अब तक करीब 77 फिल्मों के आवेदन आए है। ये फिल्में नॉर्थ ईस्ट राज्यों में असम, नागालैंड, केरल, तमिलनाडू, जम्मू, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित अन्य आदिवासी बहुल राज्यों से फिल्मकारों ने अपनी फिल्म फेस्टिवल के लिए भेजी है। इसके अलावा इस दौरान परिचर्चा भी होगी, जिसमें पश्चिम बंगाल और मुंबई के चर्चित डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्मिता शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...