रांची, अगस्त 16 -- शुक्रवार को झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन हो गया। बीते दिनों बाथरूम में फिसलकर गिरने के कारण उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान वो दुनिया छोड़कर चले गए। झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद लोगों की दिलचस्पी उनके बारे में जानने की बढ़ गई है। आइए हम आपको बताते हैं रामदास सोरेन के पूरे राजनीतिक सफर के बारे में।पहली बार हार गए थे चुनाव बात साल 2005 की है। रामदास सोरेन ने इन चुनावों में पहली बार सक्रिय राजनीति में कदम रखने का मन बनाया और झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्लान बनाया। इन चुनावों में किसी पार्टी से टिकट लेकर नहीं बल्कि रामदास सोरेन निर्दलीय ही मैदान में उतर गए। जब चुनाव परिणाम आ...