सहरसा, अक्टूबर 12 -- सिमरी बख्तियारपुर। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के पहलाम गांव में एक दुकान का शटर खोलकर हजारों की सामान और नकदी चुरा ले गए। दुकान मालिक अजय कुमार रमण ने थाना मेंदिए आवेदन में कहा शुक्रवार की रात परोस के गुड्डो कुमार ने सहयोगियों के साथ दो बाईक से आया और बालकोनी के रास्ते दुकान के अन्दर घुस सटर खोलकर सामान व नकदी का चोरी कर लिया। हमलोग जगे तो भाग निकला। जिसकी तस्वीर सीसीटीवीमें कैद हो गया । थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने बताया पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...