गुड़गांव, जुलाई 1 -- गुरुग्राम। हरियाणा खेल विभाग की तरफ से पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गुरुग्राम की दो पहलवानों ने कांस्य पदक जीतकर जिला का नाम रोशन किया। गांव कांकरौला स्थित राव नवल सिंह स्पोर्ट्स क्लब की पहलवान रुचि यादव ने अंडर 17 आयु वर्ग के 46 किग्रा में खेलते हुए कांस्य पदक हासिल किया। वहीं अंडर 21 वर्ग के 62 किग्रा में खेलते हुए राशि यादव ने कांस्य पदक हासिल किया। क्लब संचालक पहलवान मनीष यादव ने बताया कि दोनों पहलवान कांकरौला की है और दोनों पहलवानों ने जिला स्तर पर स्वर्ण पदक जीते थे। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...