आजमगढ़, जुलाई 11 -- सठियांव, हिन्दुस्तान संवाद। अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम में चयनित प्रीती यादव का गुरुवार को नीबी अखाड़े के प्रशिक्षक एवं जिला कुश्ती संघ के महासचिव अवधेश यादव सहित अन्य ग्राम वासियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर अवधेश यादव ने कहा कि हमें गर्व है की प्रीती ने यह मुकाम हासिल किया है। इस अखाड़े से हिना यादव, सुषमा यादव, संगीता सिंह, दीपक सिंह, रामप्रवेश यादव, धनंजय यादव सहित दर्जनों पहलवान अपना लोहा मनवा चुके हैं। प्रीती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एथेंस (ग्रीस) में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...