लखनऊ, जनवरी 20 -- लखनऊ, संवाददाता। भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ स्थित सरोजनी नगर साई सेंटर में मंगलवार से नेशनल इंटर साई कुश्ती टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। इस टूर्नामेंट में देशभर के साई सेंटरों के अंडर- 15 और अंडर- 17 आयु वर्ग के पुरुष व महिला खिलाड़ी दमखम दिखायेंगे। तीन दिवसीय टूर्नामेंट के पहले दिन आज विभिन्न भार वर्गों में पहलवानों ने अपनी श्रेष्ठता साबित करने को जोरआजमाइश की। फ्रीस्टाइल व ग्रीको रोमन कुश्ती में खिलाड़ियों ने दम दिखाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...