मुजफ्फर नगर, अप्रैल 27 -- पहलगाव की आतंकी घटना को लेकर शहीद भगत सिंह ट्रस्ट व भाकियू भानू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की। एसडीएम राजकुमार को शहीद भगत सिंह ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री के नाम 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें आतंकी हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान की संलिप्तता की गहनता से जांच कराकर अन्तराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में सचिन वर्मा, राजू वर्मा, रामगोपाल, अनुज संगल, राजकुमार आदि शामिल रहे। दूसरी ओर भाकियू भानू के सुधीर सेन व फुरकान राणा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...