नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हर कोई सदमे में है। पूरा देश 28 बेगुनाहों की मौत को लेकर न सिर्फ शोक में है, बल्कि अपना गुस्सा भी जाहिर करता नजर आ रहा है। हर तरफ बस इंसाफ की मांग उठ रही है। पहलगाम हमले को लेकर टीवी से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई अपने पोस्ट में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। ऐसे में अब बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी ने भी इस पर रिएक्ट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने बीते दिनों जहां, आतंकवादियों की फांसी की मांग की थी। वहीं, अब एक कविता शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।पहलगाम हमले के बाद मुनव्वर ने शेयर की कविता मुनव्वर फारूकी ने बीते दिनों पहलगाम हमले को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर आतंकवादियों की फांसी की मांग की थी। वहीं, अब मुनव्वर ने सोशल म...