इस्लामाबाद, मई 2 -- पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने पिछले दिनों भारत को गीदड़भभकी दी थी। सिंधु जल समझौते को रोके जाने पर बिलावल ने कहा था कि सिंधु नदी में यदि पानी नहीं बहेगा तो फिर हम खून बहा देंगे। उनकी इस टिप्पणी की काफी आलोचना हुई थी। इस बीच उन्होंने ऐसा कबूलनामा किया है, जिसने पाकिस्तान के गुनाहों को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दिया है। बिलावल भुट्टो जरदारी ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस कबूलनामे को सही बताया है, जिसमें उसका कहना है कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता रहा है। उन्होंने कहा था कि हमने करीब तीन दशकों तक अमेरिका और पश्चिमी देशों के लिए यह काम किया है। हमने आतंकवादी पाले और उन्हें ट्रेनिंग दी। ब्रिटेन के लिए भी ऐसा किया गया। अब बिलावल भुट्टो ने भी इसे सही बताया है। स्काई न्यूज की पत्रकार यालदा...