महाराजगंज, अप्रैल 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रही है। आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए सिन्दुरिया चौराहे पर युवा एकजुट हुए। आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और पुतला फूंककर आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। दो दर्जन से अधिक की संख्या में युवाओं ने सिन्दुरिया से शिकारपुर मार्ग पर भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए रैली निकाली। सिन्दुरिया मेन चौराहे पर पहलगाम में सैलानियों की बर्बरतापूर्ण हत्या पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा तथा पाकिस्तान का पुतला फूंका। सभी लोगों ने आतंकियों के प्रति आक्रोश जताया। समाजसेवी सुधीर मद्धेशिया ने कहा कि निहत्थे देशवासियों पर किया ग...