शाहजहांपुर, अप्रैल 27 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को लेकर जनपद में पिछले दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जगह जगह घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में शनिवार को विश्व हिन्दू महासंघ की ओर से खिरनीबाग चौराहा पर एकत्रित होकर आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। तत्पश्चात वहां से पैदलमार्च कर कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचकर हिन्दू महासंघ की ओर से राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया। दिए गए ज्ञापन में बताया कि, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में षडयंत्रपूर्वक स्थानीय एवं पाकिस्तानी जिहादी इस्लामिक आतंकवादियों ने सुनिश्चित तरीके से 28 हिन्दुओं की धर्म पूछ-पूछकर एवं कलमा न पढ़ने पर निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे देश की सन...