आगरा, मई 2 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आर्च कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने दो सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम भेजा है। समिति के प्रबंधक मौलाना चांद मियां शाह अल्वी बरकाती ने ज्ञापन में पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों के श्रद्धांजलि देत हुए आतंकवादियों के इस कृत्य की निंदा की है। समिति के पदाधिकारियों ने सैय्यद आदिल हुसैन शाह व नजाकत अली शाह की वीरता को भी सम्मानित करने के लिए कहा है। शुक्रवार को आर्च कल्याण समिति के प्रबंधक मौलाना चांद मियां ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों के द्वारा 26 निर्दोष लोगों की हत्या निंदनीय है। यह एक त्राषदी की तरह है और मानवता के विरुद्ध एक घिनौना कृत्य भी है। इस आतंकी हमले के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से इस्लाम नवी, चमन बानों, सलीम, शबाना, जीसान, मह...