बांदा, अप्रैल 29 -- बांदा। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में हार्पर क्लब में महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला। दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान ज्योत्स्ना पुरवार, सीमा सिंह, समीम बानो, आराधना शर्मा, जागृति वर्मा, सुनीता अग्रवाल, मंजू ओमर आदि मौजूद रहीं। आपराधिक वारदातों का खुलासा न होने पर आक्रोश बांदा। स्वराज कॉलोनी की रामकिशोरी गुप्ता पत्नी वीरेंद्र कुमार गुप्ता, आजादनगर चमड़ा मंडी की रजनी गुप्ता पत्नी सुशील कुमार गुप्ता, कालूकुआं निवासी सुरेश गुप्ता के साथ हाल में हुई आपराधिक वारदातों का खुलासा न होने पर अखिल भारतवर्षीय श्री अयोध्यवासी वैश्य समाज ने आक्रोश जताया। एसपी कार्यालय में ज्ञापन देकर वारदातों के जल्द खुलासे की मांग की। इस दौरान सुरेश कान्हा, राकेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, डॉ. रामराज बिहारी साहू, विवेक गुप्ता, सुशील गुप्ता, वीरें...