गढ़वा, अप्रैल 27 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम को रोषपूर्ण मार्च निकाला। काफी संख्या में लोगों ने खरौंधी मोड़ से बाजार होते हुए कर्पूरी चौक तक नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला। उस दौरान लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार प्रहार किया। सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी चौक पर पहुंच कर जम्मू काश्मीर के पहलगाम मे 28 दिवंगत शहीदों के आत्मा की शांति हेतु मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव ने कहा की पहलगाम में पाकिस्तान की शह पर टेरर अटैक हुआ है। इसलिए पाकिस्तान को सबक सीखाना बहुत जरूरी है। उन्होंने देश के रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री से आतंकवादियों औ...