प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 3 -- प्रतापगढ़ , संवाददाता। युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह शंटी के नेतृत्व में पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद की शव यात्रा निकाली गई। शव यात्रा गोपाल मंदिर से शुरू होकर पंजाबी मार्केट तहसील होते हुए चौक पर समाप्त हुई। व्यापारियों व अन्य संगठनों के लोगों में इतना आक्रोश था कि शवयात्रा चौक पहुंचते ही लोगों ने जूते से पीटते हुए आतंकियों के शव को आग लगा दी। आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कार्रवाई की मांग की गई। युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने विचार रखे। इस दौरान महामंत्री प्रवीण चौरसिया, कोषाध्यक्ष संदीप, मीडिया प्रभारी दीपेश जैन, उपाध्यक्ष गंगा सोनी, संगठन मंत्री मोमिन अहमद, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह, एबीवी...