बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- खुर्जा। मंदिर मार्ग पर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के बैनर तले कार्यकर्ता एकत्र हो गए। जहां उन्होंने सभा का आयोजन किया। जिसके बाद वह पदम सिंह गेट स्थित बलिदानी भगत सिंह चौक पर पहुंच गए। जहां उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले में मरने वाले पर्यटकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही दो मिनट का मौन रखते हुए उनकी आत्मशांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे हमला को रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए और आतंकियों को कड़ी सजा देनी चाहिए। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। इसमें पिंटू राघव, संदीप भाटी, विष्णुदत्त, दीपक गुप्ता, ऋषि प्रताप सिंह, रविंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह, अशोक सोलंकी, रवि सोलंकी, संजीत कुमार, संगीता सिंह, आरिफ, बिट्टू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...