औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिज्ञ संघ के भवन में अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति की शाखा की बैठक समिति के अध्यक्ष रामनन्दन मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इसमें पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 नागरिकों की क्रूर हत्या पर दुख और आक्रोश प्रकट किया गया। सरकार से मांग की गई कि शीघ्र आतंकवादियों पर कठोर कारवाई की जाए। इस अवसर पर संघ के महासचिव कामेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष धनंजय शर्मा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...