कटिहार, अप्रैल 24 -- कटिहार, एक संवाददाता। पहलगाम की घटना के बाद जिला और रेल प्रशासन को हाई अलर्ट कर दिया गया। घटना के बाद शासन-प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों मसलन रेलवे स्टेशनों, छोटे और बड़े सभी प्रकार के पर्यटक और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। रेल पुलिस अधीक्षक ने जिला अंतर्गत सभी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी है। रेल डीएसपी और थानाध्यक्षों को स्टेशन और ट्रेन के अंदर संदग्धिों पर निगरानी रखने और संदग्धि प्रतीत होने गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक ने भी झारखंड, पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे थाना क्षेत्रों की सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दिया है। बलरामपुर, तेलता, आजमनगर, प्राणपुर, अमदाबाद, मनिहारी, बरारी, सेमापुर, कुरसेला क्षेत्र में चौकसी बढ़ाई गई है। एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि बॉर्डर के समीप स्थित...