लखनऊ, अप्रैल 23 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने केन्द्र सरकार से कल की आतंकी घटना को लेकर कड़ा और बड़ा फैसला करने की अपील की है। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए घटना को कायराना कृत्य करार दिया है। उन्होंने कहा कि इतनी बडी घटना अंतरराष्ट्रीय साजिश भी हो सकती है। इसकी गहन जांच कराने की जरूरत है। पूरे देश का जनमानस सेना व सरकार के साथ है और अपेक्षा है कि आतंकी घटना को लेकर सरकार कठोर निर्णय करेगी। आतंक के अड्डे और उनके प्रशिक्षण केंद्र जहां भी संचालित हों उन्हें नष्ट किए जाने की जरूरत है। उन्होंने केन्द्र सरकार से इस मामले में कूटनीतिक उपाय कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत ...