पूर्णिया, अप्रैल 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बार एसोसिएशन के वकीलों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को को श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान वकीलों ने उनकी याद में कैंडल भी जलाए और दो मिनट का मौन रखा। घटना के लेकर सभी ने दु:ख प्रकट किया। गुरुवार को एसोसिएशन के सभागार में आयोजित यह कार्यक्रम बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी की अगुवाई में की गयी, जिसमें सचिव सुमनजी प्रकाश समेत कई वरीय एवं कनीय अधिवक्ताओं ने शिरकत की। इस दौरान अध्यक्ष ने घटना पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि इस हमले में शामिल आतंकवादियों एवं साजिशकर्ताओं को सजा मिलनी चाहिए। निहत्थे लोगों पर यह बर्बर हमला मानवता एवं हमारी संस्कृति पर हमला है। इसकी हरहाल में रक्षा होनी चाहिए। सरकार इस दिशा में कठोर कदम उठाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं ...