हरिद्वार, अप्रैल 24 -- हरिद्वार संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शंकर आश्रम पर प्रदर्शन कर पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या निंदनीय है। कहा कि सरकार ने सिंधु जल समझौता रद्द कर अटारी पोस्ट बंद कर दी, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर रोक लगाई और उच्चायोग से सैन्य सलाहकारों को जाने का आदेश भी दिया। इन फैसलों से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी। कहा कि इस घटना से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह किसी भी सूरत में हिन्दुस्तान में शांति नहीं चाहता है। शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक में कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...