जहानाबाद, अप्रैल 23 -- किंजर, एक संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की बर्बरता पूर्वक हत्या पर किंजर इलाके के लोगों ने रोष जताया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह जिला मंत्री मीरा सिंह, करपी भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत कुमार यादव, पूर्व वायु सैनिक चंदन कुमार सिंह, भाजपा युवा नेता नीतीश कुमार सिंह, कुर्जी कुमार, किसान नेता गोरख सिंह, वीरेंद्र शर्मा, नरेंद्र सिंह चुन्नू, डॉक्टर साबिर हुसैन आदि ने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले ने अमन पसंद लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इन नेताओं का कहना है कि भारत सरकार आतंकियों के विरुद्ध यथाशीघ्र कठोर कदम उठाए और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...