बाराबंकी, मई 2 -- बाराबंकी। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रांतीय आवाहन पर गुरुवार को गांधी भवन में अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने एक सभा कर पहलगाम हमले में शहीद परिवारों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा की। संगठन के जिला संयोजक अमित वर्मा ने कहा राष्ट्र प्रथम की भावना से इस देश का शिक्षक कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगों को रख रहा है। आज इस दुख की घड़ी में सभी शिक्षक कर्मचारी अधिकारी देश और सरकार के साथ हैं और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट है। इस मौके पर दिनेश कुमार, अभिषेक नाग, मनीष बैसवार, राकेश रावत, दिलीप तिवारी, वीपी सिंह, केसरी नंदन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...