मिर्जापुर, अप्रैल 28 -- मिर्जापुर। नगर के चौबेटोला में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रवादी मंच की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि अब आतंकिस्तान बने नापाक पाकिस्तान को विश्व के नक्शे से मिटाने का समय आ गया है। वरिष्ठ नागरिक संगठन के अरुण मिश्रा ने सुरक्षा में चूक की जांच करने की मांग की। सभा में राष्ट्रवादी मंच के नगर अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, आशीष पांडेय, अनिल गुप्ता, अधिवक्ता विनोद पांडेय, मधुकर मिश्र, मनोज दमकल, राजेश सिन्हा, अंकुर श्रीवास्तव, विजय साहू, शक्ति श्रीवास्तव रहे। संचालन शिवम श्रीवास्तव ने किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...