बिजनौर, अप्रैल 27 -- नजीबाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से एक ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा जिसमें एक सहायक अध्यापक पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए निलंबित करने की कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से खण्ड शिक्षा अधिकारी राजमोहन गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें एक सहायक अध्यापक के द्वारा पहलगाम की आंतकी घटना को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने पर रोष व्यक्त किया और एक सहायक अध्यापक को देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाया गया। आरोप है कि सहायक अध्यापक मुद्दासिर नजर, प्राथमिक विद्यालय साहनपुर ने उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ बिजनौर के स्टार्स एप ग्रुप पर पहलगाम में हुये घटना कम पर विवादित टिप्पणी की तथा उसके बाद सहायक अध्यापक कपिल जैन को फोन पर...