बागेश्वर, मई 1 -- बागेश्वर। पहलगाम में पर्यटकों की हत्या पर कर्मचारियों में भी आक्रोश है। उन्होंन कैंडल मार्च निकाला। मारे गए पर्यटकों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी। कहा कि आतंकियों के विरुद्ध केंद्र सरकार को सख्त कार्रवाई करनी होगी। एनएमओपीएस के अध्यक्ष नरेंद्र पालनी के नेतृत्व में कर्मचारी नुमाइशखेत में एकत्र हुए। उन्होंने यहां से नगर में कैंडल मार्च निकला। कहा कि एक मई को वह दिल्ली जंतर मंतर में धरना-प्रदर्शन करने जा रहे थे। लेकिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में देश वासियों पर आतंक हमला हो गया। जिसमें पर्यटक वीरगति को प्राप्त हो गए। जिसको लेकर धरना-प्रदर्शन देशहित में स्थगित किया गया है। कर्मचारियों ने दुग बाजार, सरयू पुल, माल रोड, एसबीआइ चौक, सरयू घाट तक मार्च किया। इस अवसर पर भारतेंदु पंत, लक्ष्मण कोरंगा, विवेक पांड...