गढ़वा, अप्रैल 27 -- गढ़वा। कसौधन वैश्य समाज गढ़वा के तत्वावधान में पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा निहत्थे पर्यटकों की हत्या करने पर गहरा दुख जताया गया। उसे लेकर शनिवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में समाज के सदस्य संतोष कश्यप के दुकान पर उपस्थित सभी लोगों ने घटना की निंदा की। एक स्वर में देश के प्रधानमंत्री से मांग किया कि जो भी आतंकवादी इस तरह का घृणित कार्य किया है उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। मौके पर समाज के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कश्यप संतोष कश्यप, सचिव दिनेश कश्यप, रविंद्र कश्यप, संतोष कश्यप, राहुल कश्यप, मनोज कश्यप, रविंद्र कश्यप, भरत कश्यप अभिषेक कश्यप सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...