औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- अंबा, संवाद सूत्र। जम्मू कश्मीर की पहलगाम घटना पर पूर्व मंत्री राजद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान ने गहरी चिंता जताई है और कहा है कि बेगुनाह पर्यटक आतंकियों कि हमले का निशाना बने हैं। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर कर रख दिया है। इस हमले के खिलाफ देशवासियों में भारी आक्रोश है और पूरा देश एकजुट है। उन्होंने आतंकियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ताकि वे दोबारा सिर उठने की जुर्रत नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल एक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...