गंगापार, अप्रैल 23 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गये दिवंगतों के लिए तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ताओं द्वारा शोक सभा का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें अधिवक्ताओं ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। पूरा देश इस घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के साथ है। इसी के साथ ही बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष महेश यादव के पिता के निधन पर भी संवेदना व्यक्त की गई। अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर हृदय सिंह, कमल पटेल, महेश सोनकर, मो.सारिब, रामचन्द्र यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, विपिन तिवारी, दयाराम यादव, मुश्ताक अहमद, तारकेश्वर प्रसाद तिवारी, विजय बहादुर मौर्या, विवेक ओझा, कमलेश यादव, हजारी लाल राकेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...