पूर्णिया, अप्रैल 24 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया के छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। छात्रों ने कैंडल मार्च का भी आयोजन किया। वहीं छात्रों ने सरकार से मांग की कि आतंकवादी जहां भी छुपे हैं उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। किसी भी सभ्य समाज के लिए इस तरह का जघन्य अपराध क्षमा योग्य नहीं है। आतंकवादी हमले में इंटेलिजेंस की चूक पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान पीयूष कुमार, आदित्य कुमार, अंकित कुमार समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे। .....................................

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...