बस्ती, अप्रैल 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्टेशनों व ट्रेनों की सघन कांबिंग की जा रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के साथ ही ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। आरपीएफ बस्ती पोस्ट के स्टॉफ ने शनिवार देर रात तक स्टेशनों व ट्रेनों की जांच किया। पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक राशिद बेग मिर्जा, एसआई सुनील कुमार कसाना व कांस्टेबल राकेश राय की टीम ने रात 23:15 बजे से 02:50 बजे तक रात्रि गश्त, चेकिंग, ट्रेन की जांच कर पास कराया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रेलवे स्टेशन बस्ती में जीआरपी थाना बस्ती के स्टॉफ के साथ गाड़ी संख्या- 15910 व 15903 की पैंट्रीकार एवं कोच अटेंडेंट को चेक किया गया। वहां पर किसी प्रकार की कोई सं...