लखनऊ, अप्रैल 25 -- लखनऊ। लोहिया संस्थान के डॉक्टर, कर्मचारी व मेडिकल छात्रों ने शुक्रवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ शांति मार्च निकाला। दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। निदेशक डॉ. सीएम सिंह समेत अन्य डॉक्टरों ने शांति मार्च में दो मिनट का मौन रखा। दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। आतंकवाद के खिलाफ सभी को एकजुट होने की जरूरत है। शांति मार्च में संस्थान में नर्सेस संघ के महामंत्री अमित शर्मा शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...