नई दिल्ली, मई 1 -- जानकारी के अनुसार गुरुवार को वियतनामी पर्यटकों का एक समूह पहलगाम पहुंचा। बातचीत में सभी ने कहा कि कश्मीर स्वर्ग है और सुरक्षित है। पर्यटकों ने कहा कि अगर कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खुले होते तो घाटी को घूमने में और आनंद आता। पहली बार पहलगाम पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि हमने पहली बार इतना सुंदर प्राकृतिक नजारा देखा है। आतंकी हमले को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा, हमें इसकी जानकारी है। हमें थोड़ा डर लगा लेकिन जब हम यहां पहुंचे और लोगों की भीड़ देखी तो डर खत्म हो गया। .......

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...