नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- पहलगाम:: श्रीनगर से 14 हजार पर्यटक लौटे पहलगाम हमले के बाद जम्मू- कश्मीर घूमने गए पर्यटकों के लौटने का सिलसिला जारी है। डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को श्रीनगर से सुबह छह से रात आठ बजे तक 110 विमानों का संचालन किया गया। इससे 14,197 पर्यटकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है। वहीं 4,107 लोग एयरपोर्ट पर अपने विमान का इंतजार कर रहे हैं। जानकारों की मानें तो शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में लोगों को श्रीनगर से लाने की तैयारी है। ..........

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...