नई दिल्ली, मई 6 -- आवाज एंबुलेंस के सायरन से अलग अमूमन युद्ध के समय जो युद्ध का सायरन बजता है, वह 2 से 5 किमी दूर तक सुनाई देता है। युद्ध का सायरन आम अलार्म की तरह होगा लेकिन एंबुलेंस की सायरन से अलग होता है। यह तेज आवाज वाला वार्निंग सिस्टम होगा जो 120-140 डेसिबल तक का आवाज करता है। इसका मकसद होगा एयर स्ट्राइक की सूचना हमले से पहले देना। गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक भारत में एअर रेड वार्निंग सिस्टम कितना प्रभावी है यह देखा जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान राज्यों में सायरन के लिए कौन सी तकनीक इस्तेमाल होगी यह नहीं बताया गया है। कैसे बजता है सायरन दुनिया के कई देशों में हवा वाले सायरन इस्तेमाल होते हैं। इसमें एक घूमती हुई डिस्क में मौजूद छेद हवा को रोकते हैं और रिलीज करते हैं, जिससे ध्वनि निकलती है। कई देशों में बिजली वाले सायरन प...