सोनभद्र, अप्रैल 25 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा के नेहरू चौक पर गुरुवार देश शाम स्थानीय लोगों ने पहलगांव में हुई आतंकी घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की और पाक समर्थित आतंकवाद का सफाया करने की मांग प्रधानमंत्री से की गयी। इस दौरान मोमबत्तियां जलाकर मृतक आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। समाचार लिखे जाने तक देर रात्रि में भी लोगों का आना लगातार जारी था। महिलाओं के साथ बच्चे भी भारी संख्या में मौजूद रहे। व्यापार मंडल और अन्य समाजसेवी संगठन भी स्वत:स्फूर्त इस विरोध में शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...