बिजनौर, जुलाई 9 -- भाकियू अराजनैतिक ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नई पहल शुरू की है। युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने इस किसानों की बुग्गियों और ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाकर जिले में अभियान की शुरूआत कर दी है। इसके अलावा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों की बुग्गी और ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाएंगे। ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के ब्लॉक अध्यक्ष रहे अंकित नरवाल की स्मृति में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान शुरू कर दिया है। किसान नेता दिगम्बर सिंह के नेतृत्व में किसान नेताओं ने किसानों के टै्रक्टर ट्रालियों, कॉमर्शियल वाहनों और बुग्गियों पर अभियान चलाकर मंडावर चौराहे से जमालपुर गांव रिफ्लेक्टर लगाए। दिगम्बर सिंह ने बताया कि जिले के सभी गांवों में किसान नेता पहुंचकर किसानों के वाहनों पर ...