बगहा, अप्रैल 19 -- बगहा,हमारे संवाददाता। बगहा पुलिस जिला के सभी थानों को डिजिटल करने की दिशा में काम हो रहा है। बगहा पुलिस अब पुरी तरह से डिजिटल होगी। एफआईआर से लेकर केस डायरी तक सबकुछ ऑनलाइन होगा। इसको लेकर पुलिस अधिकारियो को जानकारी दी जा रही है। इस आशय की जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी। उन्होंने बताया कि अब सीसीटीएनएस को बहुत जल्द आईसीजेएस से जोड़ दिया जाएगा यानी पुलिस अब पूरी तरीके से डिजिटल होगी। अनुसंधानकर्ताओं को लैपटॉप और स्मार्टफोन उपलब्ध कराया गया है और शेष पुलिस पदाधिकारियों को विभागीय स्तर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे उनके समय की भी बचत होगी। अनुसंधान करने में भी काफी सहूलियत मिलेगा। साथ ही साथ अनुसंधान भी ऑनलाइन तरीके से होगा। इतना ही नहीं वादी के बयान में या पीड़ित के बयान में किसी तरह की छेड़छाड़ भी नहीं हो पाएगी। जिसको ल...