लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- लखीमपुर शहर के अंदर बने बस अड्डे को गोला रोड पर शिफ्ट करने की तैयारी है। बस डिपो के निर्माण को जगह देखने के लिए शुक्रवार को डीएम दुर्गा शक्ति और एसपी संकल्प शर्मा ने खुद जमीनों का मुआयना किया। जगह फाइनल होने के बाद शिफ्टिंग की कवायद शुरू होगी। परिवहन निगम का बस अड्डा शहर के बीचोबीच संचालित है। परिसर में बसों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। जगह की कमी के कारण यात्री सुविधाओं का भी अभाव है। बसें सड़क पर खड़ी होने से जाम की स्थिति बनती है। डिपो के पास वर्कशॉप नहीं होने की वजह से सिर्फ अनुबंधित बसें ही संचालित होती है। परिवहन निगम की कोई बस लखीमपुर डिपो में नहीं है। पिछले दस सालों से रोडवेज डिपो को नया वर्कशाप दिलाने की मांग चल रही है। पहले भी प्रशासनिक स्तर पर प्रयास हुए, लेकिन मानक के मुताबिक जमीन ही नही...