गौरीगंज, जुलाई 21 -- जामो। बीते शुक्रवार को गौरा गांव निवासी युवक के साथ हुई मारपीट मामले में आक्रोशित लोगों ने मंदिर के आस-पास कुछ लोगों द्वारा पहचान छुपाकर दुकान संचालित करने का आरोप लगाते हुए थाने पर प्रदर्शन किया। जिसके बाद एसएचओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। लोगों ने कहा कि धार्मिक स्थलों के पास कुछ लोग मांसाहारी सामग्री बेच रहे हैं। लोगों ने गौरा गांव स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर गेट के पास संचालित एक दुकान को लेकर विशेष रूप से आपत्ति जताई। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि पहचान छुपाकर दुकान संचालन की बात गलत है। दुकानों का नियमित सत्यापन कराया जाता है। मारपीट के मामले में शेष आरोपियों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...