बगहा, अगस्त 20 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । नरकटियागंज प्रखंड के गोखुला पंचायत में मतदान केंद्र संख्या-347 पर पंचायत चुनाव-2016 के दौरान मतपेटी को छीनकर उसमें रंग व पानी डालने वाले अभियुक्तों को पहचानने से मुकरने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने मतदान केन्द्र के पीठासीन पदाधिकारी सह शिक्षक सुनील साह को ततत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीएम ने उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। डीएम ने कहा कि सरकारी सेवक का कर्तव्य है कि वह न्यायालय व प्रशासन के समक्ष सत्य को प्रस्तुत करे। गवाही से पलटना और अभियुक्तों की पहचान से इंकार करना गंभीर अपराध है। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिससे भविष्य में कोई भी सरकारी कर्मी अपनी जिम्मेदारी से पीछे न हटे। मामला य...