औरैया, नवम्बर 22 -- पुलिस ने पसुआ मोड़ के पास से मोबाइल चोरी के मामले में वांछित युवक को माल सहित गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उपनिरीक्षक राजेश कुमार हमराही पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मोबाइल चोरी के मामले में वांछित युवक पसुआ मोड़ के पास मौजूद है। इस पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपित की पहचान मुनीष कुमार पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम चपौरा थाना बिधूना के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...