नई दिल्ली, जून 19 -- तेज धूप, जिम में घंटों का वर्कआउट या किचन की गर्मी में खड़े रहकर पकाना हो खाना, ज्यादा या कम लेकिन पसीना सब लोगों को आता है। शरीर के बढ़ते तापमान को कंट्रोल करने का यह अपना एक प्राकृतिक तरीका है। व्यक्ति को आने वाला पसीना ना सिर्फ बॉडी को कूल बनाए रखता है बल्कि शरीर से विषाक्त पदार्थों को भी बाहर निकालने का जरिया होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं पसीने का काम सिर्फ शरीर की गर्मी को बैलेंस रखकर बॉडी को कूल रखना ही नहीं होता है। बल्कि इसके कम या ज्यादा होने पर आप सेहत से जुड़ी कुछ समस्याओं का भी पता लगा सकते हैं। रजोनिवृत्ति से लेकर तनाव और चिंता तक, कौन सी चिकित्सा स्थिति में आपको कब कैसा पसीना आ सकता है और कब व्यक्ति का पसीना उसे किसी गंभीर चिकित्सा स्थिति का संकेत देता है, जिस पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता होती है, ...