मेरठ, अक्टूबर 13 -- किठौर। मेरठ-गढ़ रोड पर नंगली के बाग में चार दिन पूर्व ट्यूबवेल की छत पर मिले सड़े-गले शव की रविवार को शिनाख्त हो गई। मृतक के बड़े भाई ने कपड़ों से शव शिनाख्त की। गुरुवार को किठौर के नंगली में पेट्रोल पंप के पास श्रीकृष्ण कंसल के बाग में ट्यूबवेल की छत पर शव पड़ा मिला था। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल करते हुए शिनाख्त का प्रयास किया। सफलता न मिलने पर शव मोर्चरी भेज दिया। वायरल लावारिस शव मिलने की सूचना पर रविवार को पसवाड़ा निवासी मोहित मलिक मेडिकल मोर्चरी पहुंचा और कपड़े देख शव की शिनाख्त अपने छोटे भाई सोहित मलिक के रूप में की। मोहित ने बताया कि सोहित शिक्षित था। वह नौकरी की तलाश में रहता था। बीते 28 अगस्त को किठौर का अमरपुर निवासी नितिन उसको नौकरी दिलाने के बहाने गाजियाबाद ले गया था। जिसके बाद सोहित का मोबाइल स्विच ऑफ ह...