खगडि़या, जुलाई 18 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 बगुलबा ढाला के पास बुधवार देर संध्या मोटरसाइकिल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बुरी तरह जख्मी हो गया। गश्ती कर रहे पसराहा पुलिस पदाधिकारी मुन्ना सिंह ने जख्मी महिला को आनन फानन में इलाज के लिए गोगरी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बंदेहरा निवासी कमलेश्वरी शर्मा की पत्नी सुदामा देवी के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार बंदेहरा गांव के अपने सहयोगी के साथ तीन की संख्या में मोटरसाइकिल से नारायणपुर से नेटवर्किंग का मीटिंग कर घर वापस आ रही थी। तभी ट्रिपल लोडिंग होने के कारण मोटरसाइकिल खच्चा में पड़ने से पीछे बैठी सुदामा देवी रोड पर गिर पड़ी। जिससे सिर में गंभीर चोटें लगी। जिससे उसकी मौत हो गए। इधर थाना...